Author: Sunil Poddar Date: 22/12/2023
Image Credit- Google
Credit-Google Images
पीपल के वृक्ष पर शुभ समय पर जल चढ़ाते हैं तो हम समस्त प्रकार के रोगों और दुखों से छुटकारा पा सकते हैं.
Credit-Google Images
1.शनिवार के दिन सूर्योदय से पहले स्नान आदि से निवृत हो जाए.
Credit-Google Images
2.स्नानादि से निवृत्त होने के बाद पीतल के लोटे में स्वच्छ जल लेकर उसमें दूध,तिल,चंदन मिश्रित कर ले.
Credit-Google Images
3.फिर इस मंत्र का उच्चारण करते हुए पीपल में जल अर्पित करें.
Credit-Google Images
4.मूलतो ब्रह्मरूपाय मध्यतो विष्णुरूपिणे। अग्रत: शिवरूपाय वृक्षराजाय ते नम: आयु: प्रजां धनं धान्यं सौभाग्यं सर्वसम्पदम्। देहि देव महावृक्ष त्वामहं शरणं गत:
Credit-Google Images
5.पीपल को जल अर्पित करने के बाद आप पीपल के वृक्ष के समक्ष धूप दीप जलाएं और पीपल के वृक्ष को प्रसाद चढ़ाएं.
Credit-Google Images
6.उसके बाद सात बार पीपल के वृक्ष की परिक्रमा करें परिक्रमा के दौरान ओम शनि देवाय नमः मंत्र का जाप करें.
Credit-Google Images
7.जब सात बार पीपल के वृक्ष की परिक्रमा पूरी हो जाए, तो आप पीपल के पेड़ के समक्ष हाथ जोड़कर अपने समस्त कष्टों का निवारण करने के अपने शब्दों में प्रार्थना करें.
Credit-Google Images
8.इस तरह से पीपल के वृक्ष पर शनिवार के दिन जल अर्पित करना विशेष शुभ माना गया है..
Credit-Google Images
9.पीपल के वृक्ष पर जल अर्पित करने से समस्त देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है जिससे हमें पुण्य की प्राप्ति होती है.