Author- Afsana 5/03/2024
Credit- Google
Credit-Google
निधि यादव ने अपने जीवन में सबसे बड़ी चुनौती का सामना किया है, निधि की कहानी इंटरप्रेन्योर की दुनिया में बेहद सुर्खियों में छा चुकी हैं, यह अब फैशन वर्ल्ड में कदम रख चुकी हैं।
Credit-Google
निधि डेलॉइट में काम कर चुकी हैं लेकिन इनका रुझान फैशन की दुनिया में था इसलिए इन्होंने फैशन की दुनिया में एंट्री के लिए पोलिमोडा फैशन स्कूल में एक साल का डिप्लोमा कोर्स कम्प्लीट किया।
Credit-Google
निधि को इटली में जॉब मिली थी लेकिन इन्होंने जॉब को छोड़ने का फैसला लिया और भारत वापस लौट आईं।
Credit-Google
निधि ने 2014 में 3.5 लाख रूपये के साथ अक्स कंपनी की शुरुआत की जिसका लक्ष्य महिलाओं को कंटेम्पररी एथिनिक वियर देना है।
Credit-Google
निधि के कंपनी स्टार्ट करने की बात पर उनका परिवार हैरान था लेकिन बाद में उन्हें सभी ने सपोर्ट भी किया, जिसके लिए निधि ने ज़ारा कंपनी पर एक साल तक रिसर्च किया फिर अपना बिजनेस स्टार्ट किया।
Credit-Google
निधि के द्वारा स्टार्ट किये गए बिजनेस ने तकरीबन 5 साल बाद उपलब्धि हासिल की, साल 2021 तक अक्स कम्पनी ने बिना किसी की सहायता के 200 करोड़ रूपए का मुनाफा कमाया।
Credit-Google
बिजनेस स्टार्ट करें कुछ समय बाद महामारी के कारण निधि को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा उस समय वह अपने वर्कर्स को सैलेरी भी नहीं दे पाती थीं।
Credit-Google
महामारी के चलते निधि का बिजनेस नहीं चल पाया जिससे वह हार ना मान कर उन्होंने अपनी स्टेटजी बदली, मास्क और पीपीई बनाने लगीं जिससे उन्हें मुनाफा भी हुआ, और वह आज भी अपना बिजनेस चला रही हैं।