Author: Anjali Wala Date- 08/12/2023
Credit- Google
Credit- Google
इंडियन फार्माकोपिया कमीशन ने मेफ्टाल पेनकिलर को लेकर एक सेफ्टी अलर्ट जारी किया है।
Credit- Google
मेफ्टल दवा में इस्तेमाल किया जाने वाला मेफिनेमिक एसिड गंभीर साइड इफेक्ट की वजह बन सकता है।
Credit- Google
रिपोर्ट्स की माने तो यह दवा इस्नोफीलिया और सिस्टमैटिक सिम्टम्स सिंड्रोम ड्रग (DRESS) रिएक्शन की वजह बन सकती है।
Credit- Google
मेफिनेमिक एसिड अर्थराइटिस, दर्द सूजन, बुखार और दांत दर्द की दर्द निवारक दवा में इस्तेमाल किया जाता था।
Credit- Google
मेफ्टाल गठिया, हड्डियों की बीमारी, लड़कियों में पीरियड्स के दर्द, सूजन बुखार के लिए इस्तेमाल की जाती थी।
Credit- Google
आईपीसी ने सुरक्षा चेतावनी में कहा है कि ड्रेस सिंड्रोम के कारण होने वाला एक गंभीर एलर्जी रिएक्शन है।
Credit- Google
इसकी वजह से त्वचा पर लाल रंग के चकते, बुखार आना और लसीका ग्रंथि सूज जाते हैं।
Credit- Google
अलर्ट में कहा गया, "डॉक्टर, मरीज, उपभोक्ताओं को सलाह दी जाती है कि वह दवा मेफ्टाल के इस्तेमाल से जुड़े साइड इफेक्ट की संभावना पर बारीकी से नजर रखें।"
Credit- Google
अगर आपको किसी तरह का रिएक्शन नजर आता है तो आप वेबसाइट www.ipc.gov.in या ADR PvPI हेल्पलाइन के माध्यम से फॉर्म भर जानकारी दें।
Credit- Google