Author- Naaz Parveen 27/02/2024
Credit- Google Images
Credit-Google Images
बचपन से हमें बड़े बुजुर्गों द्वारा बताया गया है कि, हमें मंगल को नाख़ून नहीं काटने तो चलिए आज इसके कारणों पर एक नज़र डालते हैं।
Credit-Google Images
शास्त्रों के मुताबिक़ मंगल को नाख़ून काटने से आप पर कर्जा बढ़ने लगता है।
Credit-Google Images
यहीं इस दिन नाखूनों के काटने से आपकी आर्थिक स्तिथि भी काफी ख़राब हो जाती है।
Credit-Google Images
ज्योतिष के अनुसार जो लोग मंगल को नाख़ून काटना पसंद करते हैं, उन लोगों से हनुमान जी कभी प्रसन्न नहीं होते।
Credit-Google Images
यहीं शास्त्रों के अनुसार यह दिन मंगल देव का होता है अगर आप इस दिन नाख़ून काटते हैं तो, मंगल देव आपसे निराश हो जाते हैं।
Credit-Google Images
साथ ही मंगल को नाखून काटने से खून से जुडी कई बीमारियां भी हो सकती हैं।
Credit-Google Images
मंगल को नाखूनों के काटने से मां लक्ष्मी आपसे नाराज़ हो सकती हैं जिससे आपको कई तरह की आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
Credit-Google Images
मंगल के दिन नाख़ून काटने से आपके गढ़ एम् दोष लगने की संभावना बढ़ जाती है।
Credit-Google Images