गिल की टेस्ट में ख़राब फॉर्म को लेकर जानें क्या बोले क्रिकेट के दिग्गज

Author : Anshika Shukla Date : 31-12-2023

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

स्टार ओपनर

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ सुभमन गिल की गिनते स्टार ओपनर के तौर पर की जाती है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

कमाल का प्रदर्शन

शुभमन गिल ने लिमटेड ओवर क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है , चाहे वो टी 20 हो या वनडे क्रिकेट गिल ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

टेस्ट में हो रहे फेल

लिमिटेड ओवर क्रिकेट में कमाल करने वाले गिल का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में नहीं चल पा रहा है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

सादाहरण रहा प्रदर्शन

टेस्ट क्रिकेट में गिल का प्रदर्शन रहा।  इस साल खेले गए 6 टेस्ट मैचों में गिल ने 28 के औसत से केवल 258 रन बनाए।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

सुनील गावस्कर ने कहा

गिल के लगातार टेस्ट रिक्त में फेल होने का कारण सुनील गावस्कर ने बताया।  उन्होंने कहा वह टेस्ट क्रिकेट कुछ ज्यादा ही आक्रामक तरीके से खेलता है।  लाल गेंद अलग होती है , उसे इसपर ध्यान देना चाहिए।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

गावस्कर को है आशा

सुनील गावस्कर ने आगे कहा मुझे आशा है वो कड़ी मेहनत करके अपनी फॉर्म में वापस आ जाएगा।   

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

आकाश चोपड़ा ने भी की बात

गिल की टेस्ट में बल्लेबाज़ी को लेकर आकाश चोपड़ा ने भी अपनी बात रखी।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

आकाश ने कहा

मुझे उनकी टेस्ट की बल्लेबाज़ी में तकनीकी कमी लगती है। गिल एक ऐसा खिलाड़ी है जो अपने हाथों का ज्यादा और पैरों कम इस्तेमाल करता है।  ये चीज़ सपाट पिच या वाइट बॉल के लिए अच्छी है टेस्ट क्रिकेट के लिए नहीं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

केएल राहुल का बहुमूल्य वॉच कलेक्शन 

सफ़ेद लाइन