Samsung Galaxy की ये नायाब स्मार्ट अंगूठी क्यों कर रही ट्रेंड
Credit: Google
जिन लोगों को रिंग, कंगन और नेकलेस पहने का शौक है उनके लिए हम एक खुशी की खबर लाए है।
Credit: Google
सैमसंग कंपनी उनके इस शौक को हेल्थ में भी बदल रही हैं।
Credit: Google
सैमसंग गैलेक्सी स्मार्ट रिंग, कंगन और नेकलेस लॉन्च कर रही है।
Credit: Google
जो आपके शौक के साथ आपके हेल्थ का भी पूरा ध्यान रखेगी।
Credit: Google
हाल ही में सैमसंग कंपनी के हेल्थ बीटा ऐप ने गैलेक्सी रिंग के सपोर्ट की घोषणा की थी।
Credit: Google
कंपनी अपने ब्रांड की स्मार्ट रिंग और दूसरे ब्रांड के लिए ऐप सपोर्ट को लाने की तैयारी कर रहा है।
Credit: Google
यह आपको हेल्थ अपडेट देगा और साथ ही निगरानी भी रखेगा जैसे एक स्मार्टवॉच करती है।
Credit: Google
इसके रिंग के फीचर सभी स्मार्टवॉच को पराजय करने की तैयारी में है।
Credit: Google
रिर्पोट के माने तो यह स्मार्ट रिंग सबसे पहले साउथ कोरिया में लॉन्च होगी।
Credit: Google
यह भी पढे़: स्मार्टवॉच का खेल बिगाड़ने आ गई NOISE LUNA RING! हर पांच मिनट में लेगी हेल्थ अपडेट, 60 मिनट के चार्ज पर 7 दिन की बैटरी लाइफ
Credit: Google