Author- Afsana 25/01/2024

Credit- Google

इन योगासन से गैस की परेशानी जड़ से होगी खत्म!

Credit-Google

सुपर स्ट्रेच आसन

 ये बेहद असान आसान है जिससे गैस की परेशानी से जल्द राहत मिलेगी।

White Line

Credit-Google

स्पाइनल ट्विस्ट 

इस आसन को रोज सुबह करने से गैस और ब्लोटिंग की समस्या खत्म हो सकती है।

White Line

Credit-Google

ब्रिज 

ये ऐसा आसन है जिसमें शरीर का भार कंधो पर होता है और पेट से सारा गैस निकलने में आसानी होती है।

White Line

Credit-Google

बैठ कर स्पाइनल ट्विस्ट 

स्पाइनल ट्विस्ट आसन को आप इस तरह बैठ कर भी कर सकते हैं, इससे भी आप को गैस की परेशानी से निजात मिलेगी।

White Line

Credit-Google

पश्चिमोत्तानासन

इस आसान आसन से सिर्फ गैस की परेशानी ही नहीं अनपच की समस्या भी दूर होगी।

White Line

Credit-Google

हार्ट ओपनर

 ये योगासन कठीन है लेकिन इस योग को दिन में एक बार करने से पेट का सभी रोग ठीक हो जाता है।

White Line

Credit-Google

मार्जरी आसन

 इस योगासन में गुठने के बल इस तरह खड़ा होना होता है इससे गैस की दिक्कत जल्द ठीक हो जाती है।

White Line

Credit-Google

बालासन

 इस बालासन को आप दिन में किसी भी टाइम कर सकते है बस खाना खाने के बाद नहीं कारना है, इससे आप के पेट पर जोर पड़ेगा और पेट से सारी गैस बाहर निकल जाएगी।

White Line

Credit-Google

Click Here

White Line