Author- Naaz Parveen 14/03/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
दुनिया भर में कई मुस्लिम महिलाएं हिजाब पहनती हैं और पूरी श्रद्धा से इस्लाम को फॉलो करती हैं।
Credit-Freepik
यहीं आपको बता दें, हमारा एक पड़ोसी देश है जिसमें महिओं का हिजाब करना सख्ती से मना है।
Credit-Freepik
यहीं अगर बात की जाए इसके कारण की तो, इस देश में महिलाओं का हिजाब बैन उनका स्कूल में इसे पहन कर आना है।
Credit-Freepik
वह देश और कोई नहीं हमारा पड़ोसी मुल्क कजाकिस्तान है।
Credit-Freepik
कजाकिस्तान में साल 2016 को हिजाब से जुड़ी एक नइ गुइडलाइन जारी की गई और जिसके मुताबिक स्कूल में महिलाएं भूल कर भी हिजाब नहीं पहन सकतीं।
Credit-Freepik
कजाकिस्तान की ज्यादातर आबादी मुस्लिम है लेकिन, यह संवैधानिक तौर पर एक धर्मनिरपेक्ष देश है।
Credit-Freepik
यहीं अगर औरते स्कूल में हिजाब पहनती हैं तो, उन्हें 10 टेंगे जुर्मना भरना पड़ता है।
Credit-Freepik
यहीं अगर वह एक से ज्यादा बार हिजाब पहनने की गलती दोहराती हैं तो, उनपर जुर्माना बढ़ा दिया जाता है।