Author- Afsana  22/03/2024

Credit- Freepik

शरीर में हार्मोन बिगड़ने पर महिलाओं को होती हैं ये परेशानियां

Credit-Freepik

फैट का बढ़ना

हार्मोन के अचानक परिवर्तन होने से महिलाओं का शरीर मौटा होने लगता है जिससे शरीर को नुकसान भी पंहुच सकता है।

White Line

Credit-Freepik

बालों का अधिक गिरना

महिलाओं के शरीर में किसी भी प्रकार के हार्मोन परिवर्त के कारण उनके बाल भी झड़ने लगते हैं।

White Line

Credit-Freepik

बार-बार पीरियड का होना

शरीर में इस तरह के बदलाव के कारण महिलाओं की पीरियड की समस्या भी अधिक बढ़ जाती है ।

White Line

Credit-Freepik

चिड़चिड़ापन

महिलाएं अक्सर अपनी फीलिंग को दूसरों के सामने नहीं लाती, लेकिन शरीर में हार्मोन परिवर्तन के कारण उनमें अधिक चिड़चिड़ापन आ जाता है ।

White Line

Credit-Freepik

थकान 

इस समस्या के दौरान महिलाएं खुद को बेहद थका-हारा महसूस करती हैं।

White Line

Credit-Freepik

नींद ना आना

बॉडी में हार्मोन के डिसबैलेंस होने पर महिलाओं को नींद आने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

White Line

Credit-Freepik

स्ट्रेस होना 

शरीर में बदलाव या किसी भी प्रकार के हार्मोन परिवर्तन के कारण महिलाओं को अधिक स्ट्रेस से भी गुजरना पड़ता है।

White Line

Credit-Freepik

सुस्ती का अनुभव करना

शरीर में अंदरूनी परिवर्तन या हार्मोन डिसबैलेंस होने के कारण महिलाओं में सुस्ती बनी रहती है।

White Line