Author- Afsana  12/02/2024

Credit- Google

30 के बाद भी महिलाओं का नहीं बढ़ेगा बॉडी फैट, बस कर लें ये एक आसान काम

Credit-Google

शरीर में बदलाव

30 की उम्र के बाद महिलाओं के शरीर में कई बदलाव देखने को मिलते हैं, इसके चलते बॉडी फैट की समस्या भी बढ़ जाती है।

White Line

Credit-Google

एक्सपर्ट्स की राय

हेल्थ एक्सपर्ट की माने तो वह महिलों को इस उम्र में ज्यादा से ज्यादा एक्सरसाइज करने का सुझाव देते हैं, जिससे उनके शरीर के फैट को घटाने के साथ हेल्थ भी ठीक रहता है।

White Line

Credit-Google

सूर्य नमस्कार

सूर्य नमस्कार में कुल 12 तरह की मुद्रा को किया जाता है, जिससे शरीर की गुड हेल्थ के साथ रोग प्रति रोग की क्षमता भी बढ़ती है।

White Line

Credit-Google

मुद्राओं के नाम

इस योग के 12 मुद्रा के नाम हैं- संचलानासन, हस्तपादासन, प्रणामासन, हस्तपादासन, हस्त उत्तानासन, अश्व संचलानासन, अधो मुख श्वानासन, अष्टांग नमस्कार , पर्वतासन, भुजंगासन और अधो मुख श्वानासन पर्वतासन है।

White Line

Credit-Google

बॉडी में सुधार

सूर्य नमस्कार को करने से महिलाओं के बॉडी पोस्चर में सुधार आता है, इससे रीढ़ की झुकी हड्डियों का झुकाव ठीक किया जाता है।

White Line

Credit-Google

शांति

 महिलाएं अकसर काम से परेशां हो कर मानसिक तनाव का शिकार हो जाती हैं लेकिन इस योग को निरंतर करने से मन को शांति मिलती है।

White Line

Credit-Google

हेल्दी हार्ट

यदि आप 30 की उम्र की महिलाओं मे हार्ट से जुड़ी परेशानियाँ बढ़ जाती हैं लेकिन  इस योग को करने से आप इन परेशानियों से दूर रहेंगी।

White Line

Credit-Google

वेट लॉस 

सूर्य नमस्कार से आप के शरीर का एक्स्ट्रा लटके हुए पेट की चर्बी भी आसानी से कम की जा सकती है।

White Line