Author- Afsana  4/04/2024

Credit- Google

दुनिया के 10 सबसे खौफनाक भूकंप

Credit-Google

पाकिस्तान 2005 भूकंप

भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान भूकंप की मार झेल चुका है, 2005 में आए इस भूकंप की तीव्रता 7.6 थी, जिसके चलते 73,000 लोगों की जाने गई थी ।

White Line

Credit-Google

नेपाल 2015 भूकंप 

2015 में नेपाल में आए इस भूकंप ने सभी को हैरान कर दिया था, इस भूकंप की तीव्रता 7.8 दर्ज की गई थी जिसके चलते 9,000 लोगों ने अपनी जान गवा दी थी ।

White Line

Credit-Google

इंडोनेशिया 2012 भूकंप

2012 में इंडोनेशिया भी दुनिया के सबसे भयंकर भूकंप की मार झेल चुका है, 2012 में आए इस भूकंप के चलते कई घर तबाह हो गए थे।

White Line

Credit-Google

अलास्का भूकंप 

प्रिंस विलियम साउंड के अलास्का छेत्र में 28 मार्च 1964 को 9.2 तीव्रता के साथ भूकंप आया था, जो दुनिया के सबसे खौफनाक भूकंपों में से एक है।

White Line

Credit-Google

इंडोनेशिया

26 दिसंबर 2004 के दिन इंडोनेशिया में 9.1। तीव्रता के साथ भूकंप का कहर टूटा था, जिसके चलते यहाँ पर 227,900 की संखिया में लोगों की मौत हुई थी।

White Line

Credit-Google

जापान 2011भूकंप

दुनिया के सबसे खतरनाक भूकंप में जापान 2011का भूकंप भी शामिल है, जापान में इस भूकंप ने तबाही मचा दी थी जिसकी तीव्रता 9.0 थी।

White Line

Credit-Google

गुजरात भूकंप 2001 

2001 में गुजरात में सबसे खतरनाक भूकंप आया था जिसके चलते 20 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवा दी थी इस भूकंप की तीव्रता 7.7 थी

White Line

Credit-Google

चिली 2010 भूकंप

चिली में 27 फरवरी 2010 के दिन भूकंप ने अपना तांडव मचाया था, जिसकी तीव्रता 8.8 थी, इस भूकंप के चलते चिली के साथ उसके आस पास के देश भी प्रभावित हुए थे ।

White Line

Credit-Google

हैती भूकंप  2010

हैती 2010 का भूकंप भी इस लिस्ट में शामिल है जिसके चलते 3,16,000 लोग मारे गए थे और वहां की 80,000 इमारतें नष्ट हो गई थीं ।

White Line

Credit-Google

तुर्की और सीरिया 

तुर्की और सीरिया में भूकंप ने कई लोगों को बेसहारा कर दिया था, इस भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई थी

White Line