इन 10 चीजों को खाकर ब्लड शुगर को कर सकते हैं कंट्रोल

Author: Anjali Wala  Date- 11/12/2023

Credit- Google

Credit- Google

ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए आप हरी पत्तेदार सब्जियां खा सकते हैं यह मददगार है।

हरी पत्तेदार सब्जियां

Credit- Google

मल्टीग्रेन आटा, ब्राउन राइस और प्रोटीन से भरपूर दाल का सेवन आप अनाज के तौर पर कर सकते हैं।

अनाज

Credit- Google

ब्लड शुगर से अगर आप जूझ रहे हैं तो आप रोजाना अंडे का सेवन करें इसका असर भी आपको जल्द देखने को मिलेगा ।

अंडे 

Credit- Google

आप सिर्फ सेब, संतरा, किवी, अमरुद, आलू बुखारा आदि फलों का सेवन कर सकते हैं जो ब्लड शुग कंट्रोल फूड है।

फ्रूटस

Credit- Google

कैलोरी से भरपूर एवोकाडो को सीमित मात्रा में ही खाएं लेकिन यह ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में बेस्ट है।

एवोकाडो 

Credit- Google

आप राजमा और छोले खा सकते हैं और इससे ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है।

फलिया

Credit- Google

दही खाने से आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है और ब्लड शुगर भी कंट्रोल में होता है।

दही

Credit- Google

आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि चेरी खाने से भी ब्लड शुगर को आप कंट्रोल कर सकते हैं।

चेरी

Credit- Google

मूली का सेवन भी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है और यह असरदार है।

मूली

Credit- Google

शकरकंद भी ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए बेहद काम की चीज है और यह ऊर्जा का खान है।

शकरकंद