Author- Afsana 8/07/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
दुनिया भर में व्हाट्सएप्प पर लगभग 2 बिलियन से भी ज्यादा लोग इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं, जोकि एक बेहद पॉपुलर प्लेटफॉर्म बन गया है।
Credit-Freepik
व्हाट्सएप्प अपने यूजर्स के लिए कुछ ना कुछ अपडेट्स लेकर आता रहता है, जिससे यूजर्स को हर बार कुछ नया सीखने के लिए मिलता है, इसी तरह व्हाट्सएप्प एक और नया फीचर लेकर आया है।
Credit-Freepik
हाल में सभी के व्हाट्सएप्प पर एक नीले रंग का गोला सभी को दिखाई दे रहा है, जोकि AI की तरह काम करता है, ये टूल आपके बड़े ही काम की चीज है।
Credit-Freepik
आपके व्हाट्सएप्प में दिखाई दे रहा नीला गोला आपकी AI की तरह सहायता करेगा, जिससे आप सामान्य तौर पर बातचीत कर सकते हैं, जिसका जवाब AI देगा।
Credit-Freepik
आपके व्हाट्सएप्प पर ये AI आपको अनेक फायदा दे सकता है, तो चलिए जानते हैं इससे आप क्या-क्या काम करवा सकते हैं।
Credit-Freepik
इस AI टूल की मदद से अब आप अपने व्हाट्सएप्प पर ही किसी भी प्रकार की फोटोज को जनरेट कर सकते हैं, जिसके लिए आपको केवल उसके बारे में लिखना है और कुछ ही देर में फोटो आपके सामने होगी।
Credit-Freepik
इस कमाल के लेटेस्ट AI फीचर की मदद से आप अपने पसंद के गेम भी खेल सकते हैं, इसके अलावा आप इसकी मदद से कंटेंट भी क्रिएट कर सकते हैं।
Credit-Freepik
अब आप इस रिसेंट AI फीचर का उपयोग कर खाना बनाने की रेसिपी भी जान सकते हैं, जिससे आप आसानी से ही खाना बनाना भी सीख सकते हैं।