मानसून में भीगे कपड़े और जूतों से नहीं होना पड़ेगा परेशान, इस जुगाड़ से तुंरत मिलेगी राहत
Credit: Google
मॉनसून ने अपनी दस्तक दे दी है। ऐसे में अचानक आई बारिश लोगों को बुरी तरह से भीगो देती है।
Credit: Google
इसी परेशानी से निपटने के लिए बाजार में Hanger Dryer Machine आयी है।
Credit: Google
पोर्टेबल इलेक्ट्रिक क्लोथ्स ड्रायर हैंगर मशीन काफी शानदार डिवाइस है।
Credit: Google
ये डिवाइस बिजली से चलता है, और गर्म हवा से गीले कपड़ों और बारिश में भीगे हुए जूतों को सूखा देता है।
Credit: Google
इसे किसी भी जगह पर टांग लेना है और उसके बाद उस पर कपड़े लटका देने हैं।
Credit: Google
पॉवर बटन ऑन करने के बाद मशीन चालू हो जाएगी।
Credit: Google
ये कपड़ों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाती है।
Credit: Google
इस मशीन की कीमत 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये के बीच में है।
Credit: Google
आप इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से ही खरीद सकते हैं।
Credit: Google
पूरी जानकारी के लिए इसे पढ़े: Dryer Machine: इस मॉनसून टेंशन फ्री होकर बारिश में भीगिए! अब मिनटों में सूख जाएंगे आपके गीले कपड़े और जूते
Credit: Google