Author- Afsana 29/02/2024
Credit- Google
Credit-Google
महिलाओं की खूबसूरती पर उनके लंबे बाल चार चाँद लगा देते हैं यही कारण है जो सभी महिलाएं बालों को लंबा करने का सपना देखती हैं, लेकिन अब ये आसान है चलिए जानते हैं कैसे।
Credit-Google
बालों के लिए एलोवेरा बेहद जरूरी चीज है जिसमें विटामिन सी, बी के साथ एंटीओक्सीडेंट के गुड पाए जाते हैं जिसे बालों पर लगाने से स्कैल्प मे खून अच्छे से प्रवाह होता है ओर बाल लंबे होते हैं।
Credit-Google
प्याज बालों के लिए वरदान माना जाता है इससे बालों की लंबाई आसानी से बढ़ाई जा सकती है, प्याज के पानी को एलोवेरा के साथ लगाने से स्कैल्प की सभी समस्या खत्म हो जाती है।
Credit-Google
बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए आप को एक कटोरी प्याज के रस में एलोवेरा को मिला कर बालों मे लगाएं और 30 मिनिट बाद बालों को धो लें।
Credit-Google
आंवला में विटामिन सी के साथ एंटीओक्सीडेंट के गुड़ भी पाए जाते हैं इसे एलोवेरा के साथ लगाने से बालों को लाभ मिलता है।
Credit-Google
बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए आप को आंवले के पाउडर में एलोवेरा जेल को मिक्स कर के बालों पर लगाएँ और मसाज करें।
Credit-Google
मेथी सभी के घरों में मौजूद होती है जिससे आप अपने बालों की लंबाई क साथ बालों को मजबूत भी कर सकते हैं।
Credit-Google
बालों पर आप मेथी को कई प्रकार से लगा सकते हैं, जैसे मेथी के दानों को पीस कर एलोवेरा के साथ अच्छे से मिला कर आप अपने बालों की जड़ों पर लगा सकते हैं।