मॉडर्न लाइफस्टाइल की आदतें जो युवाओं में बनती हैं कोलन कैंसर का कारण

Author : Anshika Shukla Date : 24-01-2024

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

क्या है कोलोन कैंसर

कोलन कैंसर, जिसे कोलोरेक्टल कैंसर भी कहा जाता है। यह अक्सर एडिनोमेटस पॉलीप्स नामक कोशिकाओं के छोटे, गैर-कैंसर युक्त गुच्छों से शुरू होता है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

युवाओं में बढ़ रहा कोलोन कैंसर

हाल के अध्ययन में इस बात की पुष्टि की गई है की भारत में युवाओं में कोलोन कैंसर की वृद्धि देखने को मिली है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

कोलोन कैंसर के कारण

तंबाकू, धूम्रपान और भारी शराब का सेवन करने से कोलोन कैंसर का खतरा बढ़ता है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

सामान्य लक्षण

कोलोन कैंसर के सामान्य लक्षण में मल त्याग के बाद रक्त आना, शौचालय में सूजन, वजन घटना, सामान्य थकान या कमजोरी होना शामिल है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

युवाओं में क्यों बढ़ रहा इसका खतरा

युवाओं की जीवनशैली उन्हें कोलोन कैंसर के खतरे को बढ़ा रही है। साथ ही उनका खान-पान उन्हें कैंसर का विशेष कारण बन रहा है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

ये भी हैं कारण

कई रिपोर्ट से पता चला है कि जिन लोगों का वजन बहुत ज्यादा होता है उनमें कोलन कैंसर का खतरा भी ज्यादा होता है।  इसके अलावा धूम्रपान की आदत, पहले से परिवार में फैमिली हिस्ट्री, हाई फैट, हाई कैलोरी चीजों का लगातार सेवन करना, शराब पीने की आदत आपको इस कैंसर का शिकार बना सकती हैं.

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

कैसे रहें सतर्क

आप स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर अपने आप को कोलोन कैंसर से खतरे से दूर रख सकते हैं।  हेल्थी खान पान के साथ धूम्रपान और शराब का सेवन ना करें आपको कैंसर के खतरे से दूर रखेगा।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

स्क्रीनिंग है जरूरी

कोलोन कैंसर का पता लगाने के लिए युवा अवस्था में स्क्रीनिंग बहुत जरूरी है, इससे आप कैंसर के बारे में जल्द पता लगा सकते है  और इलाज शुरू कर सकते हैं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

गड़तंत्र दिवस परेड के बारे में अद्भुत फैक्ट्स

सफ़ेद लाइन