BMW M 1000 R: BMW Motorrad ने एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए एक शानदार बाइक को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। बीएमडब्ल्यू की तरफ BMW M 1000 R मोटरसाइकिल स्टैंडर्ड और कॉम्पिटिशन वेरिएंट्स में भारत में पेश की गई है। कंपनी ने इसके लिए प्री-बुकिंग भी लेना स्टार्ट कर दिया है और कहा जा रहा है कि कंपनी इस बाइक की डिलीवरी अगले साल जनवरी माह में शुरु कर देगी। बीएमडब्ल्यू के द्वारा तैयार की गई इस गाड़ी में फीचर्स के लिहाज से क्या कुछ ऑफर किया गया है। सब इस आर्टिकल में बता रहे हैं।
BMW M 1000 R की एक्सशोरूम कीमतें
इस सुपर बाइक को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके स्टैंडर्ड मॉडल के लिए एक्सशोरूम कीमत 33 लाख रुपये निर्धारित की गई है जबकि इसके Competition वेरिएंट के लिए 38 लाख रुपये एक्सशोरूम देने होंगे। इसमें दो कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं। पहला लाइट व्हाइट मोटरस्पोर्ट और दूसरा ब्लैकस्टॉर्म मैटेलिक मोटरस्पोर्ट है।
इस टेक्नोलॉजी से है लैस
बीएमडब्ल्यू की इस लेटेस्ट बाइक को शिफ्टकैम तकनीक के साथ मार्केट में लाया गया है। इस तकनीक के कारण ये मिडियम रेंज टॉर्क आउटपुट की क्षमता को बढ़ाने का काम करती है। बाइक जीरो से 62 किमी/प्रतिघंटा की रफ्तार महज 3.2 सेकंड में हासिल कर लेती है। इस फ्लैगशिप नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक में दोनों ही साइड में एडजस्टेबल सस्पेंशन की सुविधा दी जाती है और डिस्क ब्रेक के साथ इसमें डुअल चैनल एबीएस भी मिल जाता है।
BMW M 1000 R का इंजन, शक्ति और फीचर्स
इस बाइक में 999 सीसी की क्षमता वाला सीइनलाइन 4 सिलेंडर इंजन 11000 हजार आरपीएम पर 113 एनएम के पीक टॉर्क और 206.5 बीएचपी की शक्ति पैदा करने वाला दिया जाता है। इसमें 280 किमी प्रतिघंटा की टॉप स्पीड मिल जाती है। इसको 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ लाया गया है।
फीचर्स | BMW M 1000 R |
वेरिएंट | स्टैंडर्ड और कॉम्पिटिशन |
इंजन | 999 सीसी सी-इनलाइन 4 सिलेंडर इंजन |
टॉर्क | 11000 हजार आरपीएम पर 113 एनएम का टॉर्क |
शक्ति | 206.5 बीएचपी |
ट्रांसमिशन | 6 स्पीड मैनुअल |
टॉप स्पीड | 280 किमी/प्रतिघंटा |
फ्यूल टैंक | 16.5 लीटर |
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।