Honda: दोपहिया मार्केट में होंडा ने एक बार रोमांच पैदा कर दिया है क्योंकि कंपनी ने फेस्टिव सीजन को सुनहरा बनाने के लिए एक साथ दो बाइक्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया यानी HMSI ने H’ness CB350 Legacy Edition और CB350RS Hue Edition को नए संस्करण के साथ मार्केट में उतारा है। इनके लिए बुकिंग प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इन दो एडिशन की बाइक्स को देश के ऑथराइज्ड डीलरशिप्स पर जाकर बुक किया जा सकता है। चलिए इनमें क्या खास दिया गया है। इसी के बारे में यहां जान लेते हैं।
एक्सशोरूम कीमत कितनी हैं
लेगेसी एडिशन के तहत पेश की गई H’ness CB350 बाइक की एक्सशोरूम कीमत 216356 लाख रुपये निर्धारित की गई है और New Hue Edition के तहत आने वाली CB350RS बाइक के लिए 219357 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली कीमत रखी गई है। दोनों को ही डीलरशिप पर जाकर एडवांस बुक कर सकते हैं।
क्या दिया गया है लेगेसी में खास
लेगेसी संस्करण के तहत पेश की गई H’ness CB350 बाइक का डिजाइन देखने में क्लासिक लगता है। इसको पर्ल सायरन ब्लू कलर स्कीम के साथ लाया गया है। बाइक के फ्यूल टैंक पर वही बैज मिलता है जो 1970 के दशक के बाइक की CB350 से प्रेरित दिखाई पड़ता है।
इंजन और ट्रांसमिशन
न्यू एडिशन की बाइक में 348.36 सीसी की क्षमता वाला इंजन दिया गया है। यह एयर कूल्ड BSVI OBD2 कंपलिएंट PGM-FI सिंगल सिलेंडर इंजन है। इसकी क्षमता 5500 आरपीएम पर 20.7 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 3000 आरपीएम पर 30 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करने की है। दोनों ही बाइक्स में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। फीचर्स के तौर पर देखें तो दोनों ही एडिशन की बाइक्स में डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन वॉयल कंट्रोल सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है साथ में मिलता है ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑल एलईडी लाइटिंग और स्लिपर क्लच।
फीचर्स | H’ness CB350 Legacy Edition और CB350RS Hue Edition |
इंजन | 348.36 सीसी की क्षमता |
शक्ति | 5500 आरपीएम पर 20.7 बीएचपी की शक्ति |
टॉर्क | 30 एनएम का पीक टॉर्क |
गियरबॉक्स | 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स |
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।