ODI world Cup 2023: भारतीय स्पिनर रविचंद्रन आश्विन ने भारत टीम को लेकर बड़ी बात कही है। उनका मानना है कि भारत नहीं बल्कि ये टीम बन सकती है चैंपियन।
आश्विन के मुताबिक ये टीम है चैंपियन बनने के लिए फेवरेट
वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन इस साल भारत में होना है। वर्ल्ड कप शुरु होने में 2 महीने से भी कम का समय बचा है। ऐसे में सारे क्रिकेट एक्स्पर्ट्स हर टीम के लिए संभावित स्क्वाड्स बना रहे हैं। इसी के साथ अपने सब टॉप 4 टीमों का भी अनुमान लगा रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया के प्रमुख स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आगामी वर्ल्ड कप से पहले इंडिया को लेकर बड़ी बात कही है। अश्विन का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया इस बार वर्ल्ड कप जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक है। हैरानी की बात है उन्होने भारत का नाम नहीं लिया।
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि “बहुत से लोग भारत को वर्ल्ड कप जीतने के लिए फेवरेट मान रहे हैं, पर ऑस्ट्रेलिया की टीम एकदम पर्फेक्ट नजर आ रही है। बहुत से लोगों का मानना है कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतने के लिए पर्फेक्ट है। ऐसा वो इसलिए कहते हैं क्योंकि इससे उनपर प्रेशर कम हो जाता है और हम पर बढ़ जाता है।
ऑस्ट्रेलिया से पहले मैच में भिड़ेगा भारत
बता दें कि वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है। वहीं भारत अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ चेन्नई में खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया की बेहद ताकतवर नजर आ रही है। अगर भारतीय टीम बता दें कि वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है। वहीं भारत अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ चेन्नई में खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम बेहद ताकतवर नजर आ रही है। अगर भारतीय टीम की बात करें तो फिलहाल भारत के कई खिलाड़ी फॉर्म से संगर्ष कर रहे हैं और कई चोट के चलते टीम से बाहर हैं। ऐसे भारत के लिए सबसे जरूरी है चोटिल खिलाड़ी फिट हो कर वापसी करें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।