Friday, December 20, 2024
HomeटेकAmazon Great Indian Festival Sale 2023: सेल खत्म होने से पहले महाबचत...

Amazon Great Indian Festival Sale 2023: सेल खत्म होने से पहले महाबचत के साथ खरीदें Samsung, Lenovo सहित ये 5 टॉप टैबलेट

Date:

Related stories

Amazon Great Indian Festival Sale 2023: अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल से आपने बहुत से प्रोडक्ट्स की खरीददारी कर ली होगी, लेकिन अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्होंने अभी तक सेल में पैसे खर्च नहीं किए हैं और कन्फ्यूज हो रहे हैं कि आखिर किस चीज में पैसा खर्च किए जाए तो आप सेल के दौरान ब्रांडेड कंपनियों के टैबलेट्स को अपना बना सकते हैं। यहां Lenovo, HONOR सहित कुछ ऐसे बेस्ट टैबलेट्स बताए गए हैं। जो असल कीमत की बजाय कम दाम में मिल रहे हैं।

Lenovo Tab M10 के ऑफर्स

लेनोवो का टैबलेट लेने की सोच रहे हैं तो ये डील आपके लिए परफेक्ट हो सकती है क्योंकि Lenovo Tab M10 पर 60 प्रतिशत की भारी-भरकम छूट मिल रही है। ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान इसे 11999 रुपये की कीमत में उपलब्ध करवाया गया है। जबकि इसकी असली कीमत यहां 30000 हजार रुपये लिस्टेड है। इस पर 540 रुपये के हिसाब सा नो-कॉस्ट-ईएमआई का विकल्प भी मौजूद है।

फीचर्स Lenovo Tab M10
डिस्प्ले 10.1 इंच फुल एचडी IPS LCD
प्रोसेसर Unisoc T610 ऑक्टाकोर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉइड 11
बैटरी 5100 एमएएच
स्टोरेज 64 जीबी

HONOR Pad X8 पर मिल रही है छूट

10.1 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आने वाला ये टैबलेट 55 प्रतिशत की छूट के साथ सेल के दौरान उपलब्ध करवाया गया है। ऑनर के इस टैबलेट को इसकी असली कीमत से काफी कम दाम में लिया जा सकता है। इसको लेने के लिए 9999 रुपये चुकाने होंगे। हालांकि इसकी असली कीमत 21999 रुपये है।

फीचर्स HONOR Pad X8
स्टोरेज 64 जीबी मिलती है।
डिस्प्ले 10.1 इंच
रेजोल्यूशन1920 x 1200 पिक्सल
प्रोसेसर Mediatek MT8786
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉइड 12

Redmi Pad पर क्या है डिस्काउंट?

अमेजन की इस सेल में Redmi Pad को काफी अच्छे डिस्काउंट के साथ लिया जा सकता है। इसको 14498 रुपये में आप ले सकते हैं। टैबलेट पर 50 प्रतिशत की छूट मिल रही है। इस पर चुनिंदा बैंकों के कार्ड से अतिरिक्त छूट भी प्रदान की जा रही है। इसमें 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। 10.61 इंच की डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2000 x 1200 पिक्सल का है।

फीचर्स Redmi Pad
प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो जी99
स्टोरेज 128 जीबी
कैमरा 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉइड 12
बैटरी 8000 एमएएच

Realme Pad X की कीमत

इस टैबलेट को नो-कॉस्ट-ईएमआई के ऑप्शन के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया गया है। इस पर 42 फीसदी की छूट ऑफर की जा रही है। इसकी असल कीमत 44999 रुपये है लेकिन ऑफर के बाद प्रभावी कीमत 25912 रुपये रह जाती है। एसबीआई बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर यहां 5000 रुपये तक का डिस्काउंट भी दिया जा सकता है।

फीचर्स Realme Pad X
डिस्प्ले10.95 इंच, 2000×1200 पिक्सल
कैमरा 13 मेगापिक्सल रियर, 8 मेगापिक्सल फ्रंट
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉइड 12
प्रोसेसर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695
बैटरी8340 एमएएच

Samsung Galaxy Tab S8 को सस्ते में लेने का मौका

सैमसंग के इस टैबलेट को लेने वाले ग्राहकों के लिए ये डील सुनहरी हो सकती है। गैलेक्सी टैब एस8 पर 25 प्रतिशत की छूट मिल रही है और साथ ही इसके लिए ईएमआई का ऑप्शन भी खुला हुआ है। जो कि 2424 रुपये प्रतिमाह है। बता दें, ऑफर के बाद इसकी कीमत 49998 रुपये है। फीचर्स के तौर पर इसमें 4 एनएम तकनीक पर काम करने वाला प्रोसेसर दिया जाता है। ये टैबलेट एंड्रॉइड 12 पर ऑपरेट होता है।

फीचर्स Samsung Galaxy Tab S8
डिस्प्ले 11 इंच एलसीडी डिस्प्ले, 120 हर्टज रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 (4 एनएम पर काम करता है।)
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉइड 12
बैटरी 8000 एमएएच, 45 वॉट की चार्जिंग के साथ

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Santosh Kumar
Santosh Kumarhttp://www.dnpindiahindi.in
मीडिया में 2 वर्ष से काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में बतौर Content Writer काम कर रहा हूँ। इससे पहले ANI और The Statesman में काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में Sports, National और International मुद्दों पर लिख रहा हूँ

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here