Monday, December 23, 2024
HomeटेकOppo Find N3 Flip: मार्केट में 'गदर' मचाने आ सकता है ओप्पो...

Oppo Find N3 Flip: मार्केट में ‘गदर’ मचाने आ सकता है ओप्पो का ये धाकड़ फोन, जानें लीक फीचर्स!

Date:

Related stories

Oppo Find N3 Flip: ओप्पो के फोन्स की दीवानगी यूजर्स पर किस कदर छाई रहती है, इसके बारे में कोई खास बताने की जरुरत नहीं है। जब भी कंपनी कोई नया फोन लेकर आने की प्लानिंग करती है तो उससे पहले फोन के लीक फीचर्स ही यूजर्स के बीच खास बज क्रिएट कर देते हैं। इन दिनों रिपोर्ट्स में कहा जा है कि अब ओप्पो जल्द ही मार्केट में तहलका मचाने के लिए फ्लिप फोन लॉन्च कर सकती है। इस बात की जानकारी कंपनी के X अकाउंट पर एक पोस्टर साझा करके दी गई है। चलिए जान लेते हैं इस अपकमिंग हैंडसेट में क्या कुछ देखने को मिल सकता है।

ओप्पो के फोन की संभावित लॉन्च डेट

आगामी हैंडसेट की लॉन्च डेट को लेकर तो कंपनी की तरफ कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है लेकिन एक्स पोस्ट से इसके भारत में आने की जानकारी मिल गई है। कंपनी ने @Oppoindia पर जो पोस्टर साझा किया है। उसमें ओप्पो फाइंड एन3 फ्लिप का डिजाइन दिख रहा है। इसके साथ ‘कमिंग सून’ का टैग लिखा गया है। इसके साथ ही इस फोन को कंपनी की साइट पर भी टीज कर दिया गया है।

Oppo Find N3 Flip के अनुमानित फीचर्स

Oppo Find N3 Flip के बारे में तमाम जगह रेंडर्स आ चुके हैं। जहां इसके फीचर्स की डिटेल भी सामने आ चुकी है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है इस फोन में 1080×2520 पिक्सल रेजोल्यूशन के समर्थन वाली 6.8 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले अनुमानित तौर पर मिल सकती है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्टज का होगा। इसमें डिस्प्ले का प्रोटेक्शन सुनिश्चित करने के लिए SCHOTT UTG की सुविधा देखने को मिल सकती है। खबरों में कहा जा रहा है फोन में जो सेकेंडरी डिस्प्ले होगी वह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 3.26 इंच की होगी।

प्रोसेसर और कैमरा के बारे में लीक अपडेट्स

कयास लगाए जा रहे हैं फोन में टास्क परफॉर्म करने के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 (Mediatek dimension 9200) प्रोसेसर दिया जा सकता है। जो 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ देखने को मिल सकता है। आगामी हैंडसेट में एंंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा सकता है। वहीं कैमरा के तौर पर इसमें 50 मेगापिक्सल का प्रमुख कैमरा और 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा देखने को मिल सकता है। इसमें फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने की बात रिपोर्ट्स में कही जा रहीं हैं।

ध्यान दें, इस फोन के फीचर्स के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इसके लॉन्च को लेकर कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर जानकारी दे दी गई है। यहां जो फीचर्स बताए गए हैं वह पूरी तरह से संभावित हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Santosh Kumar
Santosh Kumarhttp://www.dnpindiahindi.in
मीडिया में 2 वर्ष से काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में बतौर Content Writer काम कर रहा हूँ। इससे पहले ANI और The Statesman में काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में Sports, National और International मुद्दों पर लिख रहा हूँ

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here